दिल्ली में 10 हजार बस मार्शल्स को फिर मिलेगा रोजगार।

नई दिल्ली/  दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को बस मार्शल्स के लिए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 हजार मार्शल्स को फिर से रोजगार मिलेगा। दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को वापस रखने का प्रस्ताव पास किया है। सोमवार से सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को काम मिलेगा। 

बस मार्शल्स को मिलेगी स्थाई नौकरी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं बस मार्शलों को आश्वस्त करती हूं कि आने वाले कुछ दिनों में ही बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव एलजी वीके सक्सेना के पास भेजेंगे। जब तक इन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक फरवरी के महीने तक बस मार्शलों को प्रदूषण के खिलाफ मुहीम में जोड़ा जा रहा है।

डीएम ऑफिस में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

उन्होंने कहा कि सोमवार से बस मार्शलों को कॉल आउट नोटिस जारी किया जायेगा और मंगलवार से ये अपना रजिस्ट्रेशन डीएम ऑफिस में करा सकते हैं। साल 2018 में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने डीटीसी बसों में मार्शलों की नियुक्ति की ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ना हो और बच्चे और बुजुर्ग भी सुरक्षित सफर कर सकें। लेकिन बीजेपी ने अप्रैल 2023 में षड्यंत्र करके 10 हजार बस मार्शलों की तनख्वाह रोक ली और फिर अक्टूबर 2023 में उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post