अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ अमरीका में कदम उठाए जा रहे हैं - राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अडानी के भ्रष्टाचार को लेकर अमरीकी अभियोजन एजेंसी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ अमरीका में कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन भारत में उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है।

राहुल गांधी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी ने दो हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है और इसकी जांच अमरीका में हुई, लेकिन हिंदुस्तान में उनके खिलाफ कुछ नहीं होता है इसलिए उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले में जो भी शामिल है उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इस मामले की पूरी पड़ताल होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त इस उद्योगपति के संरक्षक बने हुए हैं और उनके भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं इसलिए अडानी के खिलाफ भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार अडानी का बचाव कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल हैं और वह जानते हैं कि यदि अडानी को गिरफ्तार किया गया तो वह भी लपेटे में आएंगे इसलिए इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post