वरिष्ठ IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन भारत सरकार के केबिनेट सचिव है ।

नई दिल्ली। वरिष्ठ IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन भारत सरकार के केबिनेट सचिव है ।

भारत सरकार के कैबिनेट सचिव का पद काफी अहम माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कैबिनेट सचिव किसी भी सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री का अभिन्न अंग होता है। उसका काम सरकार और प्रशासनिक कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को राय देना होता है। 

श्री सोमनाथन का जन्म 10 मई 1965 को तमिलनाडु में हुआ। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी B.Com किया। इसके बाद उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी ली। फिर, कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी की। टीवी सोमनाथम ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post