मेरठ/ मेरठ के विख्यात अरिहंत बुक प्रकाशन के चार ठिकानों, उनसे जुड़े मनोज सिंघल और सीए संजय रस्तोगी के यहां आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह छापेमारी कर जांच शुरू की। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच 22 टीमें दिनभर छह से ज्यादा स्थानों पर जांच में जुटी रहीं। वहीं दूसरी ओर, मेरठ के ही उद्यमी कमल ठाकुर के यहां आयकर जांच पूरी हो गई, जबकि उनके पार्टनर संजय जैन के यहां जांच जारी रही। देशभर में अपनी किताबों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों की पुस्तकों के लिए जाने जाने वाले अरिहंत बुक प्रकाशन के मालिक योगेश जैन की साकेत स्थित कोठी, प्रिटिंग प्रेस, दफ्तर, परतापुर बाईपास स्थित वर्कशाप पर सुबह ही दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ समेत विभिन्न स्थानों की आयकर विभाग की टीमें पहुंच गईं। उनसे जुड़े मनोज सिंघल के सुशांत सिटी स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। उनके सीए संजय रस्तोगी के यहां भी टीम गई। विभिन्न ठिकानों पर कंप्यूटर, लैपटॉप, कारोबार से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच जारी है। प्रकाशन के मालिक योगेश जैन की साकेत स्थित कोठी, बागपत रोड एवं दिल्ली रोड स्थित ऑफिस और देहरादून बाईपास स्थित प्रिटिंग प्रेस पर यह कार्रवाई चल रही है।
मेरठ - अरिहंत प्रकाशन पर आयकर विभाग का छापा।
आयकर मीडिया
0
Tags
आयकर की कार्रवाई
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates
Post a Comment