लखनऊ व्यापार मंडल ने राज्य कर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

 



उत्तर प्रदेश। लखनऊ, लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने राज्यकर आयुक्त वैट उत्तर प्रदेश से मुलाकात कर व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं परेशानी से अवगत कराया एवं ज्ञापन सौपा।




लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि सबकुछ ऑनलाइन पोर्टल पर होने के बावजूद, छोटी-छोटी त्रुटियों पर अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को नोटिस भेज कर परेशान करना कहा तक न्याय है।


श्री मिश्रा ने कहा कि, हर मानवीय त्रुटि को अधिकारी संदेहास्पद दृष्टि से देख कर व्यापारी को चोर साबित करने में लगे रहते है जबकि व्यापारी इमानदारी के साथ अपना टैक्स भरता है। ई-बिल में कई बार त्रुटि होने पर व्यापारी को नया ई-बिल बनाना पड़ता है ऐसे में कैंसिल बिल देख कर नोटिस जारी करना उचित नहीं क्यो कि जीएसटी लागू होने के बाद सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहती है।


 लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि, राज्यकर अधिकारियों द्वारा अंधाधुन्ध नोटिस जारी कर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो एक्ट के विपरीत है। यदि राज्य कर अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को बाघ्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post