भोपाल में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों को मंच पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर पहुंचे। कमलनाथ ने कहा अपना भी टाइम आएगा, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को जम कर घेरा।
मध्य प्रदेश/ भोपाल, कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती नजर आ रही है 1 साल पूरे होने पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप कांग्रेस नेता लगा रहे हैं। सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था। इसके लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजधानी के जवाहर चौक में जुटे। कांग्रेस नेताओं ने यहां सभा की। हालांकि यहां से विधानसभा घेराव के लिए नहीं जा सके। सभा के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी। यहीं से उन्हें रिहा भी कर दिया गया। पुलिस की ओर से कहा गया कि विधानसभा सत्र चल रहा है, धारा 144 लागू है। ऐसे में विधानसभा की ओर जाना निषेध है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी।इससे पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी विधायक पीसीसी के सामने शिवाजी चौराहे पर इकट्ठा हुए। वे यहां से ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवाजी नगर चौराहे के पास ही रोक लिया। कार्यकर्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है अपना भी टाइम आएगा। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सभी नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी का सम्मान करुंगा। और सरकार को जमकर घेरा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है मुख्यमंत्री अमेरिका में डायनासोर के अंडे देख रहे हैं। खास बात यह रही कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक साथ मंच पर दिखे।
कांग्रेस नेता हाथों में खाद की बोरियां लेकर उतरे सड़क पर
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़ी काफी समस्याएं हैं जिनका निराकरण सरकार नहीं कर पा रही है। मध्य प्रदेश में खाद-बीज को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं, जबकि बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है। महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस के नेता हाथों में खाद की बोरियां लेकर सड़क पर उतर गए।
प्रदेश अध्यक्ष बोले- पहले लाठी मैं खाऊंगा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा कि हमारे द्वारा आंदोलन को पूरी तरह शांतिपूर्ण पूर्वक किए जाने की रणनीति बनाई गई है। इसके बावजूद यदि पुलिस लाठी उठाती है तो सबसे पहले लाठी खाने के लिए तैयार रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के भाषण को सुनकर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई।



Post a Comment