पूर्व पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश, आयकर मीडिया के प्रधान-संपादक से किया चर्चा

 





मध्य प्रदेश। भोपाल, मैथिली शरण गुप्त,  पूर्व पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपराध मुक्त भारत मिशन ने आयकर मीडिया के प्रधान-संपादक प्रवीण मिश्रा राल्ही को  सबसे पहले अपना विस्तार पूर्वक परिचय दिया। परिचय के बाद राष्ट्र हित, जनहित में चर्चा किया।



श्री गुप्त, मंगलवार को आयकर मीडिया के प्रधान संपादक प्रवीण मिश्रा राल्ही से मोबाइल पर सत्ता सुधार, प्रशासनिक सुधार, पुलिस सुधार और अच्छे भारत के निर्माण की दिशा और दशा में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया ।



देश की सरकार को, मैथिली शरण गुप्त रिटा. पुलिश महानिदेशक मध्यप्रदेश के सुझावों और अनुभवों से जुड़कर कार्य करने की दिशा में पहल करना चाहिए ।









Post a Comment

Previous Post Next Post