आयकर मीडिया भोपाल अजय कटेसरिया, जो 2012 बैच के आइएएस अधिकारी हैं, पर सतना कलेक्टर रहते नियम विरुद्ध जमीन आवंटित करने के आरोप लगे थे। 2021-22 में चित्रकूट तहसील और रघुराजनगर क्षेत्र की कई एकड़ सरकारी व नजूल भूमि को अन्य लोगों के नाम किए जाने की शिकायत हुई थी। जांच के बाद शासन ने उनके जवाब को संतोषजनक पाते हुए आरोपों से मुक्त कर दिया है।
आईएएस अजय कटेसरिया को क्लीन चिट।
आयकर मीडिया
0
.jpeg)
Post a Comment