उत्तर प्रदेश/ लखनऊ, बिजनौर जिले में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की टीम साहूकार प्रिंस चौधरी के पैतृक आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे के करीब स्योहारा क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची है। उधर आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। वहीं बताया जा रहा है कि प्रिंस चौधरी बीजेपी नेता हैं। जानकरी के मुताबिक, बिजनौर जिले के स्योहारा के बुढ़नपुर क्षेत्र में साहूकार प्रिंस चौधरी का आवास है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 7 बजे उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची, उनके अन्य ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिल रही है। वहीं सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंचते ही परिवारीजन हक्के-बक्के रह गए। आयकर विभाग ने घर के सभी दरवाजे खिड़की बंद कर दिए। आयकर की छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर जाने और घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।
घर से लेकर फैक्ट्रियों पर छापेमारी
इतना ही नहीं, इस दौरान सभी परिजनों के मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में ले लिए गए थे। छापेमारी के दौरान परिवार वालों से भी पूछताछ की है। आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे से प्रिंस चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साहूकार प्रिंस चौधरी ने लेनदेन में मामले में गड़बड़ी कर रखी है। इसको लेकर आयकर विभाग ने साहूकार के घर समेत अन्य ठिकानों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने इस छापेमारी के बारे में नहीं बताया है।
.jpeg)
Post a Comment